न्यूरो सर्जन पर लगा यौन शोषण का आरोप…युवती ने कहा- अश्लील फोटो और VIDEO कर चुका है वायरल…इंसाफ नहीं मिला तो उठा लेगी ये कदम…

गुजरात के वडोदरा के नामी न्यूरो सर्जन पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती का है कि डॉक्टर के पास उसके अश्लील फोटोग्राफ्स और वीडियो है, जिसे वह वायरल कर चुका है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पीडि़त युवती एक फिजियोथेरेपिस्ट है। लडक़ी का कहना है कि डॉक्टर ने उसकी जिंदगी बरबाद कर दी है। पीडि़ता कह रही है कि अगर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया या उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
लडक़ी का कहना है कि डॉक्टर के पास उसके आपत्तिजनक फोटो हैं, जिन्हें एक बार वह वायरल कर चुका है। उसका आरोप है कि उसके फोटो और वीडियो के जरिए ही वो उसे ब्लैकमेल करता रहा है। अब पीडि़ता इस मामले की सुनवाई किसी महिला जज की अदालत में करने की मांग कर रही है।
उधर, डॉक्टर ने उन पर लगाए गए सभी आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी देखें :
शादी के स्टेज पर प्रेमी का खतरनाक गिफ्ट…लेकर पहुंचा तेजाब और…





