खेलकूददेश -विदेश

पाक राष्ट्रगान सम्मान, चार क्रिकेटर गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में चार क्रिकेटरों को बंदीपोरा जिले में क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले बजे पाकिस्तान के राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। वायरल हुए वीडियो में एरिन गांव में आयोजित मैच में चार खिलाड़ी पाकिस्तान के राष्ट्रगान पर खड़े हैं। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कश्मीर के उन चार खिलाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे मैच के आयोजकों को ढूंढ रहे हैं, जिन्होंने इस मैच के वीडियो का इंतजाम किया था। गौरतलब है कि इससे पहले, वर्ष 2016 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्थानीय क्रिकेट खिलाडिय़ों को गांदेरबल जिले में आयोजित एक मैच की शुरुआत से पहले बजे पाकिस्तान राष्ट्रगान पर सलामी दे रहे थे।

Back to top button
close