अन्य
गोवा में बीफ की सप्लाई बंद

दिल्ली। गोवा में इन दिनों बीफ की किल्लत हो गई है। गोरक्षकों के उत्पीडऩ के चलते व्यापारियों ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक से बीफ मंगाना बंद कर दिया है। व्यापारियों के संगठन का कहना है कि उन्होंने बीफ मंगाना बंद कर दिया है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि राज्य सरकार गोरक्षकों के उत्पीडऩ को बंद करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाती। एसोसिएशन का कहना है कि राज्य में गोरक्षक समूहों की ओर से उत्पीडऩ की घटनाएं क्रिसमस से बढ़ गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि अब बीफ नहीं मंगाया जाएगा, क्योंकि मीट लाने वाले ट्रकों को रोका जाता है और फिर अवैध होने के नाम पर उन्हें जब्त कर लिया जाता है। व्यापारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्य के वापस आने के बाद ही उन्हें इस पर कार्रवाई की उम्मीद है, इसलिए तब तक कर्नाटक से बीफ नहीं मंगाया जाएगा।