कांग्रेस ने मोदी का 15 लाख सबके खातों में आने का VIDEO किया जारी…कहा…नहीं चाहिए रामविचार नेताम के एक करोड़…

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 15 लाख देने वाला वीडियो दिखाने पर एक करोड़ रूपये देने की घोषणा पर कांग्रेस ने मोदी की कांकेर की सभा के वीडियो का लिंक जारी किया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांकेर के साथ-साथ ऐसी ही बात मोदी ने देश के अनेक स्थानों के सभा छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में भी कही थी जहां नकली लाल किला बनाया गया था। नकली लाल किले की ही तरह मोदी का कालाधन वापस लाने का संकल्प भी नकली निकला।
कालाधन वापस लेकर 15 लाख सबके खातों में डालने का वीडियो जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गरीब खातेदारों, सब्जी वालों, ठेले वालों, आम लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन करके पाए गए एक करोड़ हमको नहीं चाहिए।
हमें रामविचार नेताम के एक करोड़ नहीं चाहिए। इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा ने नार्को टेस्ट में रामविचार नेताम का एक करोड़ रू. देने की बात कही थी। हो न हो यह एक करोड़ रू. वही एक करोड़ है।
यह भी देखें :