वायरल

VIDEO: जश्न मनाने लड़का गटर के ऊपर फोड़ रहा था फटाका…हुआ जोरदार धमाका और…

चीन में इन दिनों नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। चीन में नए साल के जश्न को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
यहां नए साल के जश्न के दौरान एक लडक़े ने पटाखा क्या फोड़ा कि उसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है।

लडक़े ने गटर के ऊपर पटाखा रख दिया, जिसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था। पटाखा न सिर्फ फटा बल्कि उसने रोड के उस हिस्से को ही उड़ा दिया। फटने के बाद गटर उड़ गया और धुआं निकलने लगा, सीसीटीवी में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।



Shanghaiist के मुताबिक, ये पूरी घटना चीन के चीफेंग के मॉन्गोलियन सिटी की है। जहां बीते बुधवार को एक शख्स नए साल का जश्न मनाते हुए पटाखा लेकर गटर की तरफ पहुंचा और कुछ ही सेकंड में जोर का धमाका हुआ बड़ा सा गड्ढा हो गया। हालांकि, इस हादसे में शख्स जान बचाने में कामयाब रहा। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : 

इस वहशी डॉक्टर की करतूत सुनकर दहल जाएंगे…इलाज के नाम पर 156 को लड़कियों को बनाया शिकार…

Back to top button
close