वायरल

एक्सरसाइज करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर…ऐसे तो फायदेमंद है व्यायाम…पर इस तरह करेंगे तो हो सकता है जानलेवा…

वैसे तो कसरत करना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इससे पहले पूरी नींद लेना भी बहुत जरूरी है। नहीं तो परिणाम विपरीत भी आ सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ इस महिला के साथ…

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यूके की रहने वाली एक महिला टीवी देखते हुए एक्सरसाइज (व्यायाम) कर रही थी, लेकिन कुछ देर बाद वो अचानक नीचे गिर पड़ी और अस्पताल पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के पीछे एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके के नॉर्थ वेल्स की रहने वाली महिला जोना लीच (46) अपने पति जस्टिन बेलिन्सन और तीन बच्चों फरा (21), जॉर्जिया (20) और जेनसेन (18) के साथ रहती थी। वह केयर वर्कर का काम करती थी। घटना वाले दिन वो नाइट शिफ्ट करके आई थी और थोड़ी देर के लिए सो गई, लेकिन नींद न आने की वजह से बाद में वो एक्सरसाइज करने लगी।



महिला टीवी देखते हुए एक्सरसाइज मशीन से कसरत कर रही थी। इसी बीच अचानक वो गिर कर बेहोश हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसके पति ने एंबुलेंस को फोन किया। महिला को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है। दरअसल, वो नाइट शिफ्ट करके आई थी और नींद पूरी किए बिना ही एक्सरसाइज कर रही थी। उसकी यही हरकत उसपर भारी पड़ गई और जान से हाथ धोना पड़ा।



महिला जोना लीच के पति जस्टिन बेलिन्सन ने बताया कि पहले हमें लगा कि उसे कार्डियक अरेस्ट आया होगा, लेकिन जब उसका एमआरआई स्कैन किया गया तो पता चला कि उसका ब्रेन हेमरेज हुआ था। जस्टिन ने बताया कि इससे पहले कभी भी जोना को न तो सिरदर्द हुआ था और न ही कोई और बीमारी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमरेज की वजह से महिला की हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने साफ कह दिया था कि महिला की जान अब किसी भी कीमत पर नहीं बच सकती है।

यह भी देखें : 

बेटियां हैं अनमोल…यहां 13 महीने की मासूम को हो गया था खतरे का आभास…तो ऐसे बचाई मां की जान

Back to top button
close