वायरल

बेटियां हैं अनमोल…यहां 13 महीने की मासूम को हो गया था खतरे का आभास…तो ऐसे बचाई मां की जान

इंग्लैंड में एक महिला की जान उसकी 13 महीने की मासूम ने बचाई। दरअसल, इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला की 13 महीने की बच्ची ने अचानक मां का दूध पीना बंद कर दिया। इसके बाद महिला को थोड़ा शक हुआ तो उसने डॉक्टर से दिखाने का फैसला किया। जब वो डॉक्टर के पास गई तो उसने जो बताया, उसे सुनकर महिला को जोरदार झटका लगा।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, महिला को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और ये बात उसे पता नहीं थी। महिला की सालभर की बेटी उसके राइट ब्रेस्ट से दूध तो पी रही थी, लेकिन बच्ची ने मां के लेफ्ट ब्रेस्ट से दूध पीना बंद कर दिया था। जब महिला ने डॉक्टर से इसकी जांच कराई तो पता चला कि उसके ब्रेस्ट में एक गांठ बन गई थी, जिसमें कैंसर हो गया था।



हालांकि समय रहते इस बीमारी का उसे पता चल गया, जिसके बाद उसने इलाज कराया। महिला अब पूरी तरह ठीक हो गई है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी ने ही उसकी जान बचाई है। महिला का नाम क्लेयर ग्रैनविले (40) है और वो इंग्लैंड के हल शहर की रहने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए पहले महिला का लेफ्ट ब्रेस्ट निकाल दिया और कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी की मदद से बाद में उसे ठीक कर दिया। पिछले महीने ही क्लेयर के कैंसर का इलाज खत्म हो गया और वो पूरी तरह कैंसर मुक्त हो गईं।

यह भी देखें : 

सलमान जल्द करने वाले हैं कैटरीना से शादी, सामने आई खबरें

Back to top button
close