गर्भवती पत्नि ने किस करते समय काट डाली पति की जीभ, जानें क्यों…

नई दिल्ली। रनहोला इलाके में गर्भवती पत्नी ने किस करते वक्त अपने पति की जीभ ही काट ली। आठ महीने की प्रेगनेंट पत्नी ने ऐसा जानबूझकर किया। पत्नी को अपना पति स्मार्ट नहीं लगता था, इसलिए उसने पति की जीभ काट ली। बताया जा रहा है कि पति के स्मार्ट न होने के कारण वह खुश नहीं थी और उनमें अकसर झगड़े होते रहते थे।
पुलिस ने बताया कि पति का 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी से झगड़ा हुआ था, लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई। पति जब पत्नि को किस करने लगा तो महिला ने उसकी आधी जीभ काट दी। व्यक्ति का सफदरजंग अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है, जहां डॉक्टरों का कहना है कि वो अब शायद जीवन में दोबारा कभी नहीं बोल पाएगा। आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है।
यह भी देखें : काम से फुर्सत मिलते ही छुट्टियां बिताने गई थी ये Actress… पर मनचलों ने की ऐसी हरकत की बीच में ही लौटना पड़ा वापस