तीसरी मंजिल पर लटक रही थी बच्ची…रेलिंग्स में फंसी थी गर्दन…फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा….देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी। दक्षिण-पश्चिम चीन के युनलोंग काउंटी के एक इमारत की तीसरी मंजिल पर एक बच्ची की गर्दन रेलिंग के बीच में फंस हुई देखाई दे रही है और शरीर पूरा नीचे लटका हुआ है।
वीडियों में एक तीन मंजिला इमारत पर एक बच्ची की गर्दन रेलिंग्स के बीच में अटक गई है। बच्ची की गर्दन रेलिंग्स के ऊपर थी तो गर्दन का पूरा हिस्सा रेलिंग्स के नीचे बिना की सहारे के फंस गया था। इस बीच अचानक बच्ची के बचाव के लिए दो लोग आगे आए।
किसी अनहोनी के होने से पहले ही दो लोग बाहर से सीढ़ी की मदद से इमारत के ऊपर चढ़े और जल्दी से बच्ची को बचा लिया। बच्ची को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। वहीं इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों लोगों की काफी तारीफ की जा रही है।
यह भी देखें : MRI कराने आई थी महिला…इधर चेंजिंग रूम में बदल रही थी कपड़े…उधर वार्ड बॉय बनाता रहा VIDEO…अचानक दिखा मोबाइल तब खुला राज…