MRI कराने आई थी महिला…इधर चेंजिंग रूम में बदल रही थी कपड़े…उधर वार्ड बॉय बनाता रहा VIDEO…अचानक दिखा मोबाइल तब खुला राज…

पुणे के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में वार्ड बॉय ने कपड़े उतार रही महिला का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि महिला पेट में दर्द की शिकायत लेकर 23 जनवरी को हॉस्पिटल आई थी। उसे एमआरआई स्कैन कराने को कहा गया. वार्ड बॉय ने महिला को एक कमरे में कपड़े बदलने को कहा था।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शनिवार की रात महिला एमआरआई स्कैन के लिए चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, तभी उसे वहां पर एक मोबाइल फोन दिखा। महिला ने मोबाइल फोन दिखने पर अपने पति को सूचना दी। बाद में फोन में कपड़े उतारने के वक्त का वीडियो बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लडक़े को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने के मामले में 25 साल के लाकेश लहू उत्तेकर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में वह साफ-साफ जवाब नहीं दे रहा था। कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हॉस्पिटल ने कहा है कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जाएगा।