वायरल

VIDEO: खबर फिल्मी नहीं है…इस ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर आ गई गाय की जान ऐसे बचाई…180 डिग्री तक घूम गया ट्रक…फिर…

गुजरात के जूनागढ़ में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्रक ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में गाय की जान बचाई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान को रिस्क में डालकर गाय की जान बचाई। वीडियो देखकर आपको भी फिल्मी सीन लगेगा…लेकिन ऐसा है नहीं…



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जूनागढ़-मेनदरदा रोड पर एक ट्रक फुल स्पीड में आ रही थी। उसी वक्त गाय सडक़ के सामने आ गई. जैसे ही ड्राइवर की नजर पड़ी तो उसने फुल स्पीड में ब्रेक लगा दिए। उन्होंने गाय को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। सीसीटीवी कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई।

गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि ब्रेक मारने के पर गाड़ी पलट भी सकती थी. ड्राइवर ने 180 डिग्री पर गाड़ी घुमा दी। शुक्र था कि ड्राइवर ने गाड़ी का बैलेंस नहीं खोया और गाड़ी को अच्छी तरह संभाल लिया। अगर गाड़ी पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी देखें : आज ISRO फिर रचेगा इतिहास…छात्रों द्वारा बनाई पहली सैटेलाइट होगी लॉन्च…जानिए इसकी खासियत… 

Back to top button
close