Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(BIG BREAKING) छत्तीसगढ़: क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर की मौत… इन दो जिलों में फिर मिले कोरोना पॉज़िटिव मरीज़…

बिलासपुर। जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। वृद्ध जागेश्वर यादव रतनपुर शासकीय महामाया विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, इस दौरान ही जागेश्वर की मौत हो गई है।.

मजदूर मस्तूरी के मानिकचौरी का रहने वाला है । जागेश्वर यादव 13 जून को लखनऊ से वापस आया था । मजदूर जागेश्वर यादव मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया है।.

वहीं बलौदाबाजार जिले में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 175 हो गया है। सभी मरीज कसडोल विकासखण्ड के हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है। 87 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।.

वहीं सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से लौटे 38 वर्षीय ग्रामीण युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पीड़ित दिल्ली के बैंक में गार्ड का काम करता था । इस युवक को बसदेई के क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया था। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है।

Back to top button
close