VIDEO: क्या आपके घर में भी है ‘टेलीफोन’…तो जरूर पढ़ लें ये खबर…

वैसे तो मोबाइल क्रांति के इस युग में टेलीफोन बीते दिनों की बात हो गई है। लेकिन फिर आज कई बड़े-बड़े ऑफिसों और घरों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन आज भी अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए हैं।
लेकिन ऐसा कई बार होता है कि टेलीफोन पर छोटे-छोटे कीड़े अपना घर बना लेते हैं… लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के घर में पड़े लैंडलाइन फोन में सैकड़ों कॉक्रोच ने घर बना लिया।
इसका खुलासा तब हुआ, जब एक मेंटेनेंस वर्कर वहां पहुंचा। घर में किसी मेंटेनेंस काम के सिलसिले में पहुंचे शख्स की नजर अचानक पुराने और बेकार नजर आ रहे लैंडलाइन फोन पर गई। जिज्ञासावश उन्होंने इसे खोला तो वह हैरान रह गए।
उस शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और इसे फेसबुक पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, मैं सिडनी में किसी काम के सिलसिले में एक घर में गया था। मुझे फोन को देखने की जिज्ञासा हुई, जो बेहद गंदा नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि यह काम नहीं करता है… मैंने इसे खोला तो हैरान रह गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही लैंडलाइन फोन को खोला जाता है, उसमें सैकड़ों कॉक्रोच नजर आते हैं। यूजर्स इस वीडियो पर खूब क्लिक कर रहे हैं और कमेंट्स भी दे रहे हैं।
यह भी देखें : मुर्गा लड़ाई के नाम पर लगता है लाखों का दांव…मनोरंजन का खेल अब जुएं में तब्दील…