आरक्षण बिल पेश होने से पहले हंगामा…सत्र बढ़ाने का विरोध…

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है और आज सिर्फ राज्यसभा की ही बैठक होगी। उच्च सदन में आज सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने से जुड़ा 124वां संविधान संशोधन बिल पेश किया जाएगा। बीते दिन लंबी चर्चा के बाद हुई वोटिंग से इस बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया था। बिल के समर्थन में 323 वोट पड़े जबकि 3 सदस्यों ने बिल का विरोध किया। बिल पारित होने के बाद लोकसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
शीतकालीन सत्र में राज्यसभा की कार्रवाई एक दिन के लिए बढ़ाने के खिलाफ विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। उपसभापति बार-बार वेल में आए सांसदों से वापस जाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है। हंगामे के बीच उच्च सदन में चेयर की अनुमति विभिन्न दलों के सांसद अहम मुद्दे उठा रहे हैं।
राज्यसभा में नेता सदन अरुण जेटली ने कहा कि देश चाहता है संसद चले। उन्होंने कहा कि अहम विधेयकों के लिए सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है और विपक्षी दलों के सरकार का साथ देकर विधायी कामकाज पूरा कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम दिनों में तो हंगामे की वजह से काम हो नहीं सका, कम से कम आज जब सदन एक दिन बढ़ा है तो सदन में काम होना चाहिए।
कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से आधी रात में आदेश जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बिल लाने का अधिकार है लेकिन सदन नियमों पर चलता है, बिना आम सहमति के सदन एक दिन के लिए बढ़ाया गया है। बिजनेस एडवाइडरी में भी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ, सदन न चलने के लिए सरकार जिम्मेदार है, सरकार को विपक्ष से बात करनी चाहिए।
सरकार के काम है कि वो विपक्ष के मुद्दों को सुने और सदन चलाने का काम उनका है। शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर आज जल रहा है, जब तक राजनाथ सिंह जवाब नहीं देते तब तक कोई बिल सदन में नहीं लाया जाएगा।
संसद में आज का एजेंडाशीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज आर्थिक तौर पर कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने से जुड़ा 124वां संविधान संशोधन बिल पेश किया जाएगा. इस बिल को बीते दिन लोकसभा से वोटिंग के बाद मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा उच्च सदन के एजेंडे में तीन तलाक बिल और नागरिकता संशोधन बिल भी शामिल है, जिसे लोकसभा से पहले ही पारित किया जा चुका है. राज्यसभा में कंपनी संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की जा सकती है.
लोकसभा से बीते दिन सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने से जुड़ा 124वां संविधान संशोधन बिल वोटिंग के बाद पारित कर दिया गया। इस बिल के समर्थन में 323 वोट पड़े जबकि 3 सदस्यों ने बिल का विरोध किया। बिल पारित होने के बाद लोकसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा में सीबीआई के मुद्दे पर हंगामे की वजह से कामकाज बाधित रहा।
यह भी देखें : सवर्ण वर्ग 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल पेश…5 बजे से होगी बहस