छत्तीसगढ़

एचआईवी, एड्स के बचाव संबंधित जानकारी देने हुआ डेमो…बिलासपुर संभाग की बैठक में परामर्शदाता व लैबटेक्नीशियन की हुई समीक्षा

रायपुर। एचआईवी, एड्स से बचाव की जानकारी परामर्श के माध्यम से किस प्रकार दी जाए। इसकी जानकारी आज दी गयी। वहीं एच.आई.वी. संक्रमितों का टी.बी. जांच करना अनिवार्य है। एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र के परामर्शदाताओं व लैब टैक्नीशियन की बिलासपुर संभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण् डॉ. आर.आर.साहनी ने ली। उन्होंने गत दिनों रायपुर व दुर्ग संभाग की समीक्षा बैठक ली गयी। एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त दवा, मुफ्त सलाह व जांच मिल रही है कि नहीं, की जानकारी भी लिये है।



उन्होंने इस अवसर पर वहां एचआईवी उच्च जोखिम समूह के लोगों की लगातार मॉनीटरिंग व समय-समय पर आवश्यक जांच खासकर दो बार सीडी (प्रत्येक छ: माह) तथा वायरल लोड की जांच वर्ष में एक बार अवश्य कराया जाये। डॉ. साहनी ने यह भी कहा कि एचआईवी संक्रमितों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जाये। उन्होंने सिम्स रिपोर्टिंग,एचआईवी टी.बी. रिफरल, एचआईवी संक्रमण, समस्त गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच, एआरटी सेंटर से लिंकेज, लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि आदि की समीक्षा व जानकारी लीै। बैठक में संयुक्त संचालक महेन्द्र जंघेल, इपिडेमोलॉजिस्ट चन्द्रशेखर तिवारी, सहायक संचालक, मयंक खेड़े, सहायक संचालक लक्षित हस्तक्षेप, हितेश महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 10 बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव…उत्तर पुस्तिका में छात्र का नाम, रोल नम्बर पहले से लिखे रहेंगें 

Back to top button
close