अन्य

मंत्री कवासी और विधायक संतराम का भव्य स्वागत

कोंडागांव। विधानसभा केशकाल के विधायक सन्तराम नेताम ने दूसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसके बाद पहली बार नगर आगमन पर क्षेत्रवासियों ने जगह जगह आतिशबाजी व पुष्प वर्षा के साथ डीजे की धुन और मादरी नर्तक दल के साथ नाचते हुए उनका भव्य स्वागत किया। अपने क्षेत्र पहुंचे सर्वप्रथम केसकाल विधायक सन्तराम नेताम ने केसकाल घाटी के तेलिनसती माई मन्दिर में सह परिवार दर्शन किया।

नगर आगमन के पहले मंत्री कवासी लखमा के मंत्री बनाने के बाद प्रथम आगमन पर केशकाल पंचवटी के पास विधायक सन्त राम और अपने कार्यकताओ के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्वागत में सेकड़ो के संख्या में जनसैलाब उमडा। केसकाल पंचवटी से लेकर विश्रामपुरी चौक होते हुए नगर में जगह जगह मंत्री और विधायक का आतिसबाजी और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

उनके स्वागत में कार्यकताओ ने द्वारा डीजे और मादरी नर्तक दल की धुन में कार्यकताओ कर क्षेत्रवासी नाचते नजर आये साथ ही मंत्री और विधायक के विजयी जयकारो के साथ नारा लगाते हुए स्वागत किया गया ।

केशकाल में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक केशकाल इकाई के लोगो द्वारा , कन्या हाई स्कूल केसकाल के बच्चों द्वारा रसोइया संघ केसकाल ब्लाक के लोगो के साथ साथ केशकाल नगर के लोगो के द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत के बाद में मंत्री कवासी लखमा अपने गृहग्राम के ओर रवाना हो गए और विधायक सन्तराम विश्रामपुरी होते हुए अपने गृहग्राम पलना के लिए रवाना हो हुए। जहा कोरगाव पहुचते ही नरेंद्र जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोरगाव की जनता ने एक साथ एक जगह जमा होकर रंग गुलाल और आतिसबाजी के साथ विधायक का स्वागत किया ।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471