अन्य

VIDEO: फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ विधायक विकास का भव्य स्वागत…

कहा जनता की सेवा ही मेरा परम कर्तव्य
रायपुर। पश्चिम के नव निर्वाचित विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम के कन्हैयालाल बाजारी वार्ड में आभार एवं स्वागत रैली किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए सभी ने जोश के साथ विकास का फूल मालाओं एवं गुलदस्तों के साथ आतिशबाजी के साथ जोर शोर से स्वागत किया। विधायक विकास ने सर्वप्रथम जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर वार्ड की जनता का किया आभार व्यक्त उपाध्याय ने अपने से बड़ो का पैर छूकर लिया आशीर्वाद ओर कहा कि ये पश्चिम विधानसभा ये वार्ड मेरा परिवार है और आप सबके आशीर्वाद एवं सहयोग से सफलता मिली है।

पूर्व की सरकार द्वारा जो रायपुर की पहचान थी गुढिय़ारी का थोक मार्केट जिसे पूर्व की सरकार ने उसे मिटाने का काम किया यहा की जनता के पेट मे लात मारने का काम पूर्व के विधायक एवं बीजेपी की सरकार ने किया पर यहा की जनता पर यहा के हनुमान की विशेष आशीर्वाद है। विकास उपाध्याय ने वार्ड भ्रमण कर वार्ड की जनता का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहा कि जनता से हमेशा आशीर्वाद मिला है और यहा जो भी मूलभूत समस्या होगी उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा और किसी भी जनता की एक भी न दुकान टूटेगी न मकान में हर पल यहा की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहूंगा विकास उपाध्याय ने कहा कि जनता की सेवा ही परम कर्तव्य है आज के इस कार्यक्रम में वार्ड की जनता,व्यपारी संघ,महिलाये एवं बड़े बुजुर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 

यह भी देखें :  VIDEO: किसानों के खातों में रूपया पहुंचा की नहीं…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद लगा रहे है फोन 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471