छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मीसा बंदियो को रमन सरकार जाते-जाते रेवड़ी बांटने का प्रयास कर रही है : CONGRESS

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि प्रदेश की रमन सरकार को पिछले 14 वर्षो में मीसा बंदियों की याद नहीं आयी। जो कि कही ना कही अधिकतर उनकी ही विचारधारा से जुड़े हुये लोग है। चुनाव नजदीक आते देख और चला-चली की बेला में रमन सिंह सरकार अपनों को रेवड़ी बांटने जा रही है। मीसा बंदियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समान पेंशन देने का निर्णय राज्य की रमन सरकार ने जो पूर्व में ही लिया था, वह पूरी तरह से राजनैतिक, कारणों से लिया गया है।



यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है। देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों की चिंता आरएसएस और भाजपा ने कभी की ही नहीं। स्वतंत्रता संग्राम से व्यक्तियों की संतानो को अपने हक के लिये सड़को पर उतरना पड़ता रहा है। प्रदेश में लगभग डेढ़ हजार मीसा बंदी है, एक दिन भी जेल में रहने वाले लोगो को मिसा बंदी मानकर भाजपा सरकार के द्वारा 7-8 हजार रूपये पेंशन के तौर पर सरकारी कोष से दिये जाते रहे है, जो कि सीधी-सीधी जनता के गाढ़े पसीने की कमाई पर डकैती है।

यह भी देखें : “RSS प्रमुख मोहन भागवत BJP की खिसकती जमीन बचाने आये है”: कांग्रेस

Back to top button
close