छत्तीसगढ़
क्रिकेटर युवराज पहुंचे रायपुर, सेल्फी लेने उमड़े फैन्स

रायपुर। भारतीय टीम के क्रिकेटर युवराज सिंह गुरूवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे। वे यहां एक निजी मॉल का उद्घाटन करने आये हुए है। युवराज सिंह के रायपुर पहुंचने पर उनके फैन्स में भारी उत्साहित रहे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जैसे ही वे पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ हाथ मिलाने और सेल्फी लेने का प्रयास करने लगे, लेकिन युवराज सिंह सबको निराश करते हुए बिना किसी से बातचीत किये कार में सवार होकर वहां से रवाना हो गए। युवराज सिंह आज रायपुर में एक निजी मॉल का उद्घाटन करने आये है।