क्राइमदेश -विदेश

घर में मृत मिले मंत्री और उनकी पत्नि

पाकिस्तान के वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मीर हजार खान बिजरानी और उनकी पत्नि कराची स्थित अपने आवास में मृत पाए गए। सिंध प्रांत के योजना एवं विकास मंत्री बिजरानी (71) और उनकी पत्नि फारिहा रज्जाक के शव उनके बेडरूम में मिले। फारिहा पेशे से पत्रकार थी। बिजरानी के परिवारवालों और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पदाधिकारियों के मुताबिक, दोनों को गोली लगी हैं। दंपती की मौत की खबर मिलते ही सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह, गृह मंत्री सोहेल अनवर सियाल सहित पीपीपी के कई वरिष्ठ नेता दिवंगत मंत्री के आवास पर पहुंचे। बिजरानी प्रांत के साथ केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे थे। वह 1990 से 1993 और 1997 से 2013 तक पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के सदस्य रहे। 2013 में वह सिंध विधानसभा के सदस्य चुने गए। बिजरानी सिंध प्रांत के शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल चुके थे।

Back to top button
close