छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बदले जा सकते हैं कई जिलों के कलेक्टर एवं SP भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 साल के बाद के कांग्रेस की नयी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले दिन ही ही कुछ आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए, वहीं सप्ताह भर के भीतर प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर एवं एसपी सहित प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारियों का प्रभार एवं तबादला आदेश जारी किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कामकाज संभाल लिया है। पहले दिन ही श्री बघेल ने कुछ आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं। इनमें ईओडब्ल्यू एवं एसीबी चीफ मुकेश गुप्ता को हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

मुकेश गुप्ता का प्रभारी विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी को सौंप दिया है। श्री बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के 3 घंटे के भीतर फेरबदल के आदेश जारी कर छग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत दे दिए हैं। प्रशासनिक सर्जरी में प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर एवं एसपी भी बदले जा सकते हैं। (एजेंसी)

यह भी देखे: BIG BREAKING, भिलाई : पटरी पार कर रहे दो लोग आए ट्रेन की चपेट में, मौत 

Back to top button
close