
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार रात से हो रही बारिश के चलते सोमवार सबसे ठंडा दिन रहा। वहीं मंगलवार को भी सुबह से आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। वैसे मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की खबरें भी मिल रही हैं, पर ये रविवार से सोमवार रात तक हुई बारिश के मुकाबले काफी कम है।
सोमवार को छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने सबसे ठंडा दिन घोषित किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी बने पेथाई चक्रवात के असर से छत्तीसगढ़ के मौसम में ये बदलाव आया है। मंगलवार को दिनभर ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो बीते दिन यानी सोमवार को प्रदेश का तापमान सामान्य से 12 डिग्री तक नीचे जा पहुंचा और दिन में भी तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये तापमान 29 साल पहले दिसंबर के महीने में 1989 में दर्ज 19.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले करीब 3 डिग्री कम है।
वहीं मौसम विभाग का तो ये भी कहना है कि पिछले 100 सालों में दिसंबर के महीने में ऐसी ठंड नहीं देखी गई। सोमवार को छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा दिन मान रहा है। सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मात्र 4 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा।
वहीं लालपुर स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा का कहना है कि पेथई चक्रवात के कमजोर पडऩे से मंगलवार को तापमान बढ़ेगा जरूर, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। सोमवार को हवा और पानी ने तापमान को बढऩे ही नहीं दिया, जिसकी वजह से तापमान इतना नीचे जा पहुंचा।
यह भी देखें : केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा- हर गरीब को मिलेगा मुफ्त में गैस कनेक्शन