वायरल

सैलून में चल रहा देह व्यापार…पुलिस ने मारा छापा और किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में फिर से एक बार सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सेक्स रैकेट एक सैलून में चल रहा था। नागपुर पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने छापा मार यह सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकी इस रैकेट में शामिल एक महिला भागने में कामयाब हुई।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नागपुर के मानेवाडा में ईराई विहार में शाइन सैलून है। इस सैलून में सेक्स रैकेट चलाया जाता है ऐसी खबर सोशल सर्विस ब्राँच को मिली थी। इस तरह की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक भेज कारवाई की।



14 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे सोशल सर्विस ब्रांच ने एक डमी ग्राहक सैलून में भेजा। जिसके बाद आरोपी ने तीन लड़कियों को बाहर बुलाया। इस सबके बाद डमी ग्राहक ने पुलिस को इशारा किया और एसएसबी टीम ने सैलून पर छापा मारा ।

छापा मारते ही पुलिसने 30 वर्षीय आरोपी सुनील उर्फ समीर राजू वाहणे को गिरफ्तार किया और तीन लड़कियों को रिहा किया। जबकी महिला आरोपी संगिता गजभिये फरार है। आरोपी सुनील और संगिता यह दोनों मिलके सैलून में सेक्स रैकेट चलाते थे। वहां लडकीयों को पैसे का लालच देकर उनसे मसाज के नाम पर देहव्यापार कराया जाता था।

यह भी देखें : पता पूछने के बहाने रास्ते से गुजर रही लड़कियों को रोकता है ये शख्स और करता है ऐसी शर्मनाक हरकत…. 

Back to top button
close