वायरल

हर दिन 2 हजार के सिक्के चोरी करता रहा ये मैनेजर…बैंक को नहीं लग पाई भनक…84 लाख कर दिए पार…

पश्चिम बंगाल के मेमारी में स्थित एसबीआई ब्रांच से बैंक के ही एक सीनियर असिस्टमेंट मैनेजर ने 84 लाख रुपये मूल्य के सिक्के चोरी कर लिए। लेकिन 8 सालों से एसबीआई में काम कर रहे मैनेजर पर किसी को भी शक नहीं हुआ। ऑडिट होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की करेंसी चेस्ट मैनेज करने वाले जायसवाल ने ये चोरी बीते 17 महीनों में की है। उन्होंने 84 लाख रुपये चोरी किए और ये सभी के सभी सिक्के थे। अगर ये माना जाए कि उन्होंने सिर्फ 10 रुपये के सिक्के चोरी किए तो 17 महीने तक उन्होंने हर दिन 2 हजार सिक्के चोरी किए होंगे (84 लाख रुपयों के लिए)।

शनिवार को स्थानीय अदालत ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जायसवाल ने जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि उसने सारा पैसा लॉटरी टिकट खरीदने में लगा दिया।

यह भी देखे:  सिर्फ इस एक वजह से दिनभर गहरे पानी में डूबे रहती है ये महिला… 

Back to top button