वायरल

सिर्फ इस एक वजह से दिनभर गहरे पानी में डूबे रहती है ये महिला…

पश्चिम बंगाल के कटवा जिले के गोवई गांव में रहने वाली एक महिला, जिसकी उम्र करीब 60 साल है, वह दिनभर गहरे पानी में डूबे रहती है। महिला रोजाना 12 से 14 घंटे पानी में रहती है। रोज सुबह सूरज उगने से पहले तालाब में उतर जाती है और शाम को सूरज के अस्त होते ही वापस घर में लौट आती है।

आपको बता दें कि यह महिला गले तक खुद को पानी में डुबा लेती है और सारा दिन वहीं गुजार देती है। तालाब में ही रहकर वह लोगों से बातें भी करती हैं और वहीं खाना भी खा लेती है। तालाब से वह तभी निकलती है जब उसे घर जाना होता है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, महिला को एक अजीब बीमारी 20 साल पहले हो गई थी। जिसकी वजह से उनकी त्वचा पर काफी जलन होती है। इस जलन से बचने के लिए ही पटुरानी रोज सुबह तालाब में जाकर बैठ जाती है। महिला 1998 में ऐसा कर रही हैं।

यह भी देखे : 17 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री लेंगे शपथ…मंत्रीमंडल का निर्णय बाद में…मल्लिाकार्जुन ने की औपचारिक घोषणा… 

Back to top button