छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

17 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री लेंगे शपथ…मंत्रीमंडल का निर्णय बाद में…मल्लिाकार्जुन ने की औपचारिक घोषणा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारवार्ता लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल के नाम की घोषणा की। साथ ही श्री खडग़े ने बताया कि 17 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री ही पद की शपथ लेंगे। मंत्रीमंडल का गठन विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा।

श्री खडग़े ने कहा कि दो दिन पहले हम लोगों ने राहुल गांधी के निर्देश पर नवनिर्वाचित विधायकों की राय ली थी। जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा था कि आलाकमान राहुल गांधी जो निर्णय लेंगे वह हमें सर्वमान्य होगा।

उसके बाद भी राहुल गांधी सीएम के सभी दावेदारों को दिल्ली बुलाकर राय ली। एक बार नहीं तीन बार बैठक कर उनका मत जाना। उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया। हमें पूर्ण विश्वास है कि विधायक दल का नेता भूपेश बघेल सभी को साथ लेकर चलेंगे। चुनाव से पहले पार्टी ने जो वादे किए हैं उसे भी पूरा करेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर पिछले पांच दिनों से सस्पेंस बना हुआ था। परिणाम आने के बाद से रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चलता रहा। दिल्ली में एक नाम पर सहमति नहीं बनने पर आलाकमान को मुख्यमंत्री के चारो दावेदारों को दिल्ली दलब करना पड़ा।

वहां कई दौर की बैठक हुई। आखिरकार राहुल गांधी ने एक नाम पर सहमति बनाते हुए बंद लिफाफे में नाम देकर पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को रायपुर भेजा। रविवार को सुबह विधायक दल की बैठक में भूपेश बघेल के नाम की घोषणा की गई।

यह भी देखे: ऐसा रहा छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सियासी सफर…1980 में IYC के अध्यक्ष…2014 में PCC President… 2018 में मुख्यमंत्री 

Back to top button
close