टॉयलेट गई थी छात्रा…अचानक गिर पड़ी शौचालय की दीवार…

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण एक छात्रा का जीवन खतरे में पड़ गया है। टॉयलेट के लिए गई छात्रा के ऊपर शौचालय की दीवार गिर गई। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को जिला अस्पताल से मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया है।
मामला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानपुर हरी का है। यहां गुरुवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब कक्षा चार की एक छात्रा मोना पुत्री दौलतराम शौचालय में टॉयलेट जाते समय दीवार ढहने से उसी में दब गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानपुरहरी की स्थापना 12 वर्ष पूर्व की गई थी। लेकिन 12 वर्ष बाद भी सरकार इस कॉलेज के लिए भवन उपलब्ध नहीं करा पाई। इसके चलते यहां की छात्राएं जूनियर के जर्जर भवन में पढने को मजबूर हैं। प्रधानाचार्या मंजू कश्यप ने बताया कि कई बार उनके द्वारा भवन के लिए लिखित में शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। विद्यालय में बाउंड्रीवाल भी नहीं है।
यह भी देखें : पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी…मिलेगी साप्ताहिक छुट्टी…