Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : टिकरापारा में दो युवतियों की हत्या का खुलासा…आरोपी की हो चुकी थी मृतका से शादी…लिविंग में भी रहे…ब्रेकअप के बाद भी साथ रहने दवाब बना रहा था…बातचीत बंद हुई तो उठा लिया ये खौफनाक कदम…तीन पकड़ाए

रायपुर। दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रायगढ़ व सतना से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोदावरी नगर टिकरापारा में मंगलवार को करीब 11.30 बजे किराये के मकान में रह रही दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए गोदावरी नगर सहित पूरे शहर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरा की फूटेज व शहर में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी थी।

इसी कड़ी में आज पुलिस ने सतना मैहर मध्यप्रदेश से सैफ व गुलाम मुस्तफा उर्फ काली को पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया है वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है।

उक्ताशय का खुलासा पुलिस अधीक्षक रायपुर शेख आरिफ हुसैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में किया। एसपी ने बताया कि मृतका मंजू से आरोपी सैफ ने 21 मई 2019 में कोर्ट में एफीडेविट देकर विधिवत विवाह किया था।

राजधानी के टिकरापारा इलाके के गोदावरी नगर में 10 दिसम्बर की दोपहर की है। रायगढ़ की रहने वाली मंजू सिदार रायपुर में रहकर नर्सिंग की पढाई कर रही थी। मंजू के साथ उसकी छोटी बहन मनीषा भी रहती थी।



दोनों टिकरापारा के गोदावरी नगर में किराये के मकान में रह रहे थे। मंजू की कुछ साल पहले ही रायगढ़ निवासी सैफ खान के साथ दोस्ती हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे।

दोनों एक दूसरे को इतना पसंद करते थे कि दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। सैफ खान और मंजू दोनों एक साथ रायगढ़ में ही लिविंग में रहने लगे। जब इस बात की जानकारी मंजू के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने इसके लिये उसे बहुत डांट-फ टकार लगायी और सैफ से बातचीत करने के लिये मना भी किया।

इसके बाद युवती के घर वालों ने मनीषा को नर्सिंग के लिये उसकी छोटी बहन के साथ रायपुर भेज दिया गया। मंजू रायपुर में रहकर नर्सिंग करने लगी थी और सैफ से बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से आरोपी काफी नाराज और परेशान रहने लगा।

बेवफाई का बदला लेने के हत्या की खौफनाक प्लानिंग तैयार की। सैफ पूरी प्लानिंग के तहत 10 दिसबंर को अपने दो दोस्तों के साथ रायगढ़ से रायपुर पहुंचा। रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद तीनों ऑटो से मृतका के किराये के मकान टिकरापारा पहुंचे।

आरोपी ने बडे ही शातिर तरीके से अपने एक दोस्त को लोगों पर नजर रखने के लिये नीचे रखा और एक अन्य दोस्त के साथ मृतका के कमरे में जा घुसा। जब आरोपी युवती के कमरे में पहुंचे उस दौरान मंजू और उसकी छोटी बहन खाना खा रही थी।


WP-GROUP

आरोपी ने विवाद करते हुये घर में रखे तावे से मंजू के सिर पर जोरदार वार किया। वार इतना भयानक था कि मृतका मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देख जब छोटी बहन मनीषा ने चीख-पुकार की तो सैफ और उसके दोस्त ने मृतका की बहन को भी तावे से मार कर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। एसएसपी आरिफ शेख ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये क्राईम एडिशनल एसपी, सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल को जांच का जिम्मा दिया।

सीएसपी अभिषेक महेश्वरी और क्राईम एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया, उस दौरान पुलिस को सीसीटीवी में दो संदेही दिखायी दिये।



इसी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि आरोपी रायगढ़ के निवासी है, इसके बाद स्पेशल टीम बनाकर आरोपी की धर पकड़ के लिये टीम रायगढ़ रवाना हुई।

पुलिस को आरोपियों को पकडऩे के लिये काफी मशक्कत करनी पढ़ी। आरोपियों के बार-बार जगह बदलने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पकडे जाने के दर से आरोपी सैफ मप्र भाग निकला था। पुलिस ने सैफ को सतना मप्र, गुलाम मुस्तफा को काली पेंड्रा और नाबालिग आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला…आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हटी… नियमों में संशोधन को ठहराया सही…

Back to top button
close