क्राइमछत्तीसगढ़

घर के हाल में सो रहे थे घरवाले…उधर चोर दरवाजा बंद कर 5 लाख पर कर दिया हाथ साफ…सुबह दिखा परिजनों को बिखरा सामान…

जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर के लोग हाल में सो रहे थे। चोर खिड़की के माध्यम से अंदर आए और चोरी करने के बाद मुख्य द्वार से निकल गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह पता चला।




WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि सेमरा निवासी सावित्री अपनी बेटी के साथ देर रात 12 बजे तक जाग रही थी। उसके बाद घर वाले घर के हॉल में सो गए। रात को चोर खिड़की से अंदर आए, कमरे में जाने के बाद चोर आलमारी को खोलने के बाद उसमे रखे हुए 7 तोला सोना , 2 लाख नगद व अन्य सामान पर हाथ साफ करने के बाद हॉल को पार करते हुए मुख्य द्वार से निकलने के बाद बाहर से दरवाजा को बंद करके चले गए। चोरी की रकम 5 लाख रुपये बताई गई है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विदिशा में दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित…

Back to top button
close