इस महिला गेंदबाज ने कर ली महिला खिलाड़ी से ही शादी….

विश्व क्रिकेट की दो महिला खिलाडिय़ों ने आपस में शादी कर ली है। एक का नाम हेली जेनसन हैं जो न्यूजीलैंड की ओर से खेलती हैं तो दूसरी ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक टीम मेलबर्न स्टार्स की गेंदबाज निकोला हैनकॉक हैं।
इन दोनों खिलाडिय़ों की शादी बीते हफ्ते हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं। मेलबर्न स्टार्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इन दोनों खिलाडिय़ों को शादी की बधाई दी है।
न्यूजीलैंड की ओर से 7 वन-डे और 20 टी-20 मुकाबले खेल चुकी हेली जेनसन तेज गेंदबाज हैं तो ऑस्ट्रेलिया की निकोला हैनकॉक ने अबतक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग में खेलती हैं।
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब महिला खिलाडिय़ों की जोड़ी ने शादी रचाई हो। पिछले साल साउथ अफ्रीकी महिला टीम की ऑलराउंडर डेन वेन निकर्क और तेज गेंदबाज मारिजाने कैप शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
यह भी देखें :
नितिन गडकरी पहुंचे छत्तीसगढ़…रायपुर विमानतल से पत्थलगांव रवाना…






