Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नितिन गडकरी पहुंचे छत्तीसगढ़…रायपुर विमानतल से पत्थलगांव रवाना…

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी दौरे पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। वे रायपुर विमानतल पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से जशपुर जिले के पत्थलगांव के लिए रवाना हो गए।



श्री गडकरी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान यहां अलग-अलग जिलों के तीन स्थानों पर आम सभा को संबोधित करेंगे। अपने तय कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय मंत्री आज सुबह नियमित विमान से रायपुर विमानतल पहुंचे, और यहां से हेलीकाप्टर से जशपुर जिले के पत्थलगांव के लिए रवाना हुए।

वे यहां आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे और केन्द्र में दोबारा मोदी सरकार लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।
WP-GROUP

पत्थलगांव में सभा के बाद श्री गडकरी हेलीकाप्टर से रायगढ़ जिले के शिवरीनारायण पहुंचेंगे, यहां भी वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी सभा जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में है। यहां अपरान्ह करीब 3 बजे सभा को संबोधित करने के पश्चात वे वापस रायपुर विमानतल आकर नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी देखें : 

फेसबुक ने माना…इंस्टाग्राम के ‘लाखों’ यूजर्स के पासवर्ड हुए लीक…आज ही करलें चेंज…

Back to top button