छत्तीसगढ़

आपरेशन प्रहार-4 में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…8 लाख का इनामी नक्सली ढेर…Automatic Weapon सहित 10 हथियार बरामद

रायपुर। माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार -4 में आज पुलिस के बड़ी कामयाबी मिली हैं। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में राज्य की एसटीएफ, डीआरजी एवं कोबरा के द्वारा लांच किया गया था। इसमें एसटीएफ की 2 टीम, कोबरा की 4 टीम व डीआरजी सुकमा की 10 टीमों को मिलाकर कुल 12 सौ जवान शामिल थे।

मुठभेड़ के बाद नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने आज शाम पत्रकारवार्ता कर आपरेशंन की पूरी जानकारी दी। डीजी डीएम अवस्थी ने कहा कि इस मुठभेड़ में दो डीआरजी के जवान भी शहीद हो गये हैं। अवस्थी के मुताबिक सकलेर, टोंडामरका, सारेतोंग में मुठभेड़ हुई।

जिस जगह पर ये मुठभेड़ हुई, वो कितना दुर्गम और नक्सलियों का पनाहगाह माना जाता , उसका उसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहीद जवानों और नक्सलियों के शव को लाने में शाम 5 बज गए। सकलेर के जंगल से शाम 5 बजे जवानों का शव लाया गया।

एसपी अभिषेक मीणा सुकमा हैलीपेड पर मौजूद रहे। इधर जिन नक्सलियों को मार गिराया गया है, उनमें दो हार्डकोर कमांडर बताये जा रहे हैं। जो डीवीसी मेंबर हैं और उन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया हैं। एक नक्सली का नाम ताती भीम गंगानपल्ली का रहने वाला बताया गया हैं।

जिस पर 8 लाख का इनाम था, वहीं दूसरी लेडी है पोडियम राजे है, ये भी डीबीसी मेंबर है और पालमपल्ली सुकमा की रहने वाली है। इन नक्सलियों के पास से आटोमैटिक वैपन सहित कुल 10 हथियार को बरामद किया गया है। चार दिन में कुल 14 नक्सलियों की बॉडी मुठभेड़ में बरामद की गयी है। वहीं जो शहीद हुए है वो दोनों डीआरजी के जवान है।

यह भी देखें :  पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 8 नक्सली भी मारे गए 

Back to top button
close