छोटे कपड़े पहनने और अंग्रेजी में बात करने पर नाराज परिवार, जताई आपत्ति तो डीएम की पत्नी बैठ गई धरने पर

बिहार में एक डीएम के परिवार में अनोखा मामला सामने आया है। यहां डीएम की पत्नी छोटे कपड़े पहनती थी और अंग्रेजी में बात करती थी। इससे नाराज डीएम की पत्नी ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बिहार में जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह अपने पति के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं।
वत्सला अपनी मां के साथ बुधवार को जमुई पहुंची और जब वह जिलाधिकारी के घर में घुसने की कोशिश कर रही थीं तब वहां पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसी के विरोध में वत्सला अपने जिलाधिकारी पति के विरोध में वही पर धरने पर बैठ गईं। हालांकि, 24 घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी जो उनके आवास पर धरने पर बैठी थीं, उन्हें वहां से पुलिस ने हटा दिया है।
दरअसल, 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र कुमार और उनकी 26 वर्षीय पत्नी वत्सला सिंह के बीच वैवाहिक विवाद काफी समय से चल रहा है। दोनों की शादी 11 मार्च 2015 को हुई थी. शादी के 2 साल के अंदर ही मियां बीवी के बीच विवाद इतना बढ़ चुका है कि तलाक तक की नौबत आ चुकी है।
इसी साल मार्च महीने में धर्मेंद्र कुमार ने पटना के परिवार कोर्ट में वत्सला से तलाक के लिए अर्जी भी दायर की है जिस पर सुनवाई चल रही है। जमुई में अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी वत्सला सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके पति ने उनसे तलाक देने के लिए किस कारण अर्जी दी है।
उसका कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा धर्मेंद्र का पक्ष लेते हैं और उस पर आरोप लगाते हैं कि वह केवल अंग्रेजी में बातें करती है और छोटे कपड़े पहनती है. वत्सला पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है।
यह भी देखे : अमेरीकी युवक पर आदिवासियों ने किया तीरों से हमला…शव रेत में दफना दिया…