वायरल

शादी से पहले यहां देना होता है पुरुषों को ‘मदार्नगी’ का टेस्ट…पहले पिलाई जाती है खूब शराब…फिर गुजरना पड़ता है इस ‘असहनीय दर्द’ से…

वैसे तो पूरी दुनिया में शादी को लेकर कई तरह की परंपराएं प्रचलित हैं। शादी जैसे पवित्र बंधन को सिर्फ दो दिलों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन भी कहा जाता है। लेकिन कई देशों में आज भी शादी को लेकर कई ऐसे रीति-रिवाज मौजूद हैं, जिसे सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं।

हमारे देश में ही कई जगहों पर आपको ऐसे रीति-रिवाज देखने को मिल जाएंगे, जहां शादी से पहले लड़कियों को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसी भी जगहें हैं, जहां शादी से पहले मर्दों को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ती है, तभी लडक़ी उनसे शादी के लिए हां करती है।

मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, अभी भी दुनियाभर में ऐसी कई परंपराएं मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। इन्हीं परंपराओं में से एक है मर्दों को अपनी मर्दानगी साबित करने की परंपरा। यहां लड़कियां अपने होने वाले पति से मर्दानगी का सबूत मांगती हैं।

कई पश्चिमी देशों में यह परंपरा है कि लड़कियां स्वयंवर के जरिए शादी रचाती हैं और अपने पति का चुनाव करती हैं। इस दौरान स्वयंवर में आए पुरुषों से लड़कियां उनकी मर्दानगी का सबूत मांगती हैं। इसके लिए मर्दों को शराब पिलाई जाती है और उसके बाद उन्हें 120 वोल्ट का बिजली का झटका दिया जाता है।

अगर मर्द उस बिजली के झटके को सह लेता है, तो ही उसे असली मर्द माना जाता है और उसके बाद वो लडक़ी से शादी कर सकता है। अगर पुरुष ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं तो लडक़ी उनसे शादी करने के लिए मना कर देती है।

यह भी देखे : आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पहला 4 रियर कैमरों वाला फोन… यहाँ कर सकेंगे बुक… 

Back to top button
close