वायरल

शादी के लिए लडक़ी ने रखी ऐसी शर्त कि लडक़ा…

बिहार के पूर्णिया जिले में एक लडक़ी ने शादी के लिए लडक़े सामने दो शर्त रखी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पहली शर्त तो घर में शौचालय की थी, लेकिन दूसरी शर्त को सुनकर पहले तो लडक़ा शरमा गया और फिर उसने वो शर्त भी मान ली।

दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले मो. कैसर अंसारी की शादी उसी जिले की रहने वाली सोनी से तय हुई थी। दोनों की शादी 19 नवंबर को होनी है। लेकिन उससे पहले लडक़ी ने लडक़े के सामने दो शर्तें रख दी। पहली शर्त ये थी कि घर में शौचालय होना चाहिए।

इसके बाद लडक़ी ने जैसे ही दूसरी शर्त बताई, लडक़ा शरमा गया और मुस्कुराने लगा। सोनी ने कैसर के सामने दूसरी शर्त ये रखी कि शादी के कार्ड पर परिवार नियोजन का संदेश छपवाना पड़ेगा। हालांकि कैसर ने हामी भरते हुए कहा कि आपकी दोनों शर्तें मुझे मंजूर है। इसके बाद सोनी भी कैसर से शादी को तैयार हो गई।

यह भी देखे : अनूठी सजा…जुआ खेलते पकड़ाए अफसर, कोर्ट ने कहा सुबह-शाम करो दो-दो घंटा जिला अस्पताल की सफाई…अपने खर्च से वीडियो भी बनाओं… 

Back to top button
close