देश -विदेश

अनूठी सजा…जुआ खेलते पकड़ाए अफसर, कोर्ट ने कहा सुबह-शाम करो दो-दो घंटा जिला अस्पताल की सफाई…अपने खर्च से वीडियो भी बनाओं…

अहमदाबाद। गुजरात में बनासकांठा की जिला अदालत ने शराब पीने और जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गये एक प्रशासनिक अधिकारी को एक माह तक सुबह शाम अस्पताल में दो-दो घंटे तक सफाई और अपने खर्च से इसका वीडियो बनाने का अनूठा आदेश दिया है।

सजा पर अमल अमल शुरू होने पर अधिकारियों को अस्पताल में सफाई करते देख कर खासी भीड़ भी जुट गई। डीसा के उप मामलतदार तथा नगरपालिका के प्रभारी मुख्य अधिकारी कीर्तिदान सी मकवाणा तथा दो अन्य देवचंद पी मोदी और नवीन पी पटेल 21 अक्टूबर 2009 को पुलिस ने शराब पीकर जुआ खेलते हुए पकड़ा था।

डीसा में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीनों को एक माह के साधारण कारावास तथा एक हजार रूपये दंड की सजा दी थी। इसके खिलाफ दायर पुलिस की अपील पर एडीजे की अदालत ने जारी सजा के अलावा सभी को 15 दिसंबर तक रोज 10 से 12 बजे तक और शाम को चार से छह बजे तक स्थानीय सिविल अस्पताल की सफाई का आदेश भी दिया था।

यह भी देखे :  धूप में खड़े लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी…ब्याज समेत लौटाएंगे 

Back to top button
close