अन्य
जोगी कांग्रेस के दीपक जयसवाल ने किया मूणत के समक्ष भाजपा प्रवेश

रायपुर। विधानसभा चुनाव में एक ओर सभी राजनीतिक दल अपना पक्ष मजबूत करने में लगी है वहीं जोगी कांग्रेस को लगातार कई जगहों से झटका मिला है। जिसमें आज रायपुर शहर अध्यक्ष दीपक दीपक जयसवाल ने हजारों की संख्या में पूरे दल बल के साथ रायपुर पश्चिम के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के समक्ष बीजेपी प्रवेश किया।[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]






