वायरल

VIDEO : नशे में धुत विदेशी महिला ने एक और पैग मांगा…नहीं मिलने पर विमान में भी कर दिया बखेड़ा…दी जमकर गालियां….

एयर इंडिया की विमान में एक विदेशी महिला के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो 10 नवंबर का बताया जा रहा है, लेकिन मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, महिला आयरलैंड की बताई जा रही है।

वहीं महिला ने विमान में पहले से ही शराब पी रखी थी, लेकिन एक और पैग नहीं मिलने पर जमकर हंगामा करने लगी। यहां तक कि उसने क्रू मेंबरों को भी जमकर गालियां दी। महिला मुंबई से बिजनस क्लास में सवार थी और लंदन की यात्रा कर रही थी।


एयर इंडिया के सूत्र के मुताबिक आरोपी महिला यात्री आयरलैंड की है. इस मामले में एयर इंडिया की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। एयरलाइन ने महिला यात्री की पहचान उजागर करने से भी इनकार कर दिया है।

यह भी देखें : भाजपा-कांग्रेस के विधायक हो गए मालामाल… 5 साल में बढ़ी संपत्ति 100 फीसदी…अमर अग्रवाल की सबसे अधिक 840 प्रतिशत बढ़ी…टीएस सिंहदेव सहित 5 की घटी… 

Back to top button
close