VIDEO: छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…भारी बारिश की चेतावनी…

रायपुर। राज्य में हुआ मानसून बे्रक अब टूटता नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी के साथ ही आंध्रप्रदेश, ओडिशा के ऊपरी हवा में बने चक्रवाती सिस्टम से एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी तीन दिनों में राज्य के अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना बन गई है। वहीं कुछेक स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी द्रोणिका समुद्र सतह से 0.9 किमी की ऊंचाई पर गंगानगर, हिसार, आगरा, सुल्तानपुर, पटना, कृष्णानगर से होते हुए दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजर रही है।
इसके अलावा कल बना चक्रवाती सिस्टम जो कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी इसके आसपास के इलाकों से लेकर पश्चिम-मध्य खाड़ी, दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी आंधप्रदेश के तटीय इलाके पर सक्रिय था। आज बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग, पश्चिम बंगाल और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय बना हुआ है।
इधर मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
वहीं आगामी दो दिनों के दौरान प्रदेश के धमतरी, बालोद, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर आज दोपहर राजधानी में अचानक मौसम का मिजाज बदला और दोपहर 2 बजे के आसपास आसमान में छाए बादल घने होते गए।
देखते ही देखते थोड़ी देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए यलो उलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में चिन्हांकित जिलों में शासन-प्रशासन को अलर्ट रहने तथा भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर तैयारी रखने सूचना दे दी है।
यह भी देखें :