अन्य
लाव-लश्कर के साथ पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी संदीप ने भरा नामांकन,

रायपुर। जोगी कांग्रेस से इस्तीफे के बाद ग्रामीण विधानसभा चुनाव से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान करने के बाद आखिकार मंगलवार को लाव-लश्कर के साथ व समाज प्रमुखों के समक्ष संदीप यदु ने नामांकन भर कर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही प्रमुख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। वहीं इस सीट से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन भी जो जोरअजमाईश कर रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं निर्दलीय प्रत्याशी ग्रामीण विधानसभा के समीकरण को बिगाड़ सकता हैं। इस क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा तो भाजपा प्रत्याशी नंदे साहू भी मैदान में हैं।