वायरल

छत्तीसगढ़ : ठंड में गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे थे, तभी पड़ी बरामदे पर नजर और लोगों के उड़ गए होश

कोरबा। छुरीकला गांव में एक घर के भीतर आंगन में धूप सेंक रहे लोगों के होश उस वक्त उड़ गए, जब बरामदे में कहीं से घुस आया 12 फीट लंबा एक अजगर भी गुनगुनी धूप का आनंद लेता दिखाई दिया। बस फि र क्या था, घर के लोग बाहर और अजगर बरामदे से आंगन में आकर पसर गया। देखते ही देखते अजगर को देखने लोगों की भीड़ जुट गई।

किसी ने कौतुहलवश अपनी उत्सुकता दूर करने, तो कई लोग वहां डरते-डरते वहां पहुंच गए थे। इसके बाद अजगर को किसी तरह बोरे में भरकर झोरा के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया और तब जाकर क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली। नगर पंचायत में अधिवक्ता रामफ ल देवांगन निवास करते हैं।

सुबह करीब आठ बजे रामफल अपने आंगन में बैठे हुए थे। इसी बीच उनकी नजर घर के बरामदे पर बैठे 12 फीट लंबे विशाल अजगर पर पड़ी। अजगर को देखते ही रामफ ल घबरा गए और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना सांप पकडऩे वाले शेषबन गोस्वामी को दी गई और वह रामफ ल के घर पहुंचा। अजगर को किसी तरह घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद बोरे में भरकर झोरा के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

शेषबन ने बताया कि अब तक कई तरह की प्रजाति के सांपों को पकडक़र जंगल में छोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सांप जमीन से निकलकर बाहर आ जाते हैं और खुले में विचरण करते हैं। ठंड आते ही वे सुरक्षित स्थान पर चले जाते हैं।

 यह भी देखें :   रंग बदलने लगा ये घोड़ा तब उड़े खरीददार के होश… क्या सोचा था क्या पाया…

Back to top button
close