वायरल

रंग बदलने लगा ये घोड़ा तब उड़े खरीददार के होश… क्या सोचा था क्या पाया…

ठगी का ऐसा तरीका सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। दरअसल, पंजाब के फरीदकोट में एक घोड़ा व्यापारी ने ऐसी ठगी कि हर कोई हैरान है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एक घोड़ा व्यापारी ने सफेद घोड़े को रंगकर उसे काला दिया और मारवाड़ी नस्ल का बताते हुए 17.5 लाख रुपए में बेच भी दिया।

खरीददार को इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि दरअसल वो जिस घोड़ा को मारवाड़ी नस्ल का समझकर खरीद रहा है वो कुछ और ही है। खरीददार को इसका अहसास तब हुआ जब घोड़ा कुछ दिनों में ही रंग बदलने लगा।

फरीदकोट के रहने वाले करनबीर सेखों ने बताया, मैंने मेवा सिंह और उसके आदमियों से नवंबर 2017 में एक काले रंग का मारवाड़ी घोड़ा खरीदा था। उन्होंने दावा किया था कि सबसे बेहतर नस्ल का मारवाड़ी घोड़ा है। इसके लिए उन्होंने 24 लाख रुपए की मांग की लेकिन अंत में 17.5 लाख रुपए में बात बन गई।

सेखों बताते हैं, मैंने पूरा पैसा देकर घोड़ा खरीद लिया लेकिन कुछ दिन बाद मैंने देखा कि घोड़े की पीठ पर सफेद-सफेद स्पॉट दिख रहे हैं और उसके बाद वह पूरी तरह सफेद हो गया।

तब मुझे पता चला कि यह सफेद घोड़ा था जिसे कलर कर काला किया गया था। इसके बाद मैंने घोड़ा विक्रेता से संपर्क किया लेकिन वह टालमटोली करते रहा। मुझे पता चला कि वह पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चुके हैं। फिर मैंने पुलिस से संपर्क किया।

यह भी देखे : चलती कार में सेक्स कर रहा था ये कपल, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, घर पहुंच गई पुलिस और…. 

Back to top button
close