वायरल

VIDEO: सड़क पर चल रही थी महिलाएं… अचानक धंस गई सडक़ और…

तुर्की से एक झकझोर कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बुधवार का है, लेकिन ये अभी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो महिलाएं हंसते-हंसते आ रही हैं और एक सडक़ पर कुछ देर के लिए रूक जाती हैं, तभी अचानक कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, तुर्की में सडक़ पर चल रहीं दो महिलाएं अचानक से उसके अंदर समा गईं। महिलाओं के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिलाओं की पहचान डॉ. सुजन कुडै बालिक और नर्स ओजलेम डुयमज के रूप में हुई है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब वायरल हो गया है।



वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं सडक़ किनारे पेवमेंट पर चल रही थीं और फिर वो बात करने के लिए रुकती हैं। वो बात कर ही रही होती हैं कि जमीन अंदर धंस जाती है। हादसा होते ही वहां मौजूद लोग मौके पर उनकी मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने दोनों महिलाओं को मलबे में से निकाला जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खबरों के अनुसार महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : छूट के चक्कर में फंस तो नहीं रहे आप… त्योहारी सीजन में बचे इन Marketing Tricks से, वरना लगेगी चपत 

Back to top button
close