वायरल

अमृतसर हादसा: राम-लक्ष्मण को तैयार कर ट्रेन पर आ गया था रावण, कुचला गया

अमृतसर में दशहरा के दौरान एक ऐसा सच मीडिया में सामने आ रहा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस ट्रेन हादसे में रावण भी मारा गया, इस खबर को सुनकर लोगों के होश उड़ गए। मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है।



बताया जा रहा है कि दलबीर की मौत की खबर सुनकर उनकी मां और पत्नी बेहोश हो गई। उनके भाई को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया। दलबीर 10 साल से रावण का किरदार निभा रहे थे और कल वे घर से जल्दी निकल गए थे, ये कहकर कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है। दलबीर की पत्नी ने बताया कि वे एक खुशमिजाज इंसान थे। उन्हें रावण बनना और लोगों का मनोरंजन करना पसंद था।

यह भी देखें : अमृतसर हादसा : मौत ने दो बार दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं संभल पाए लोग…., 150 मीटर तक बिछ गई लाशें 

Back to top button
close