वायरल

VIDEO: महिला ने की बैंक मैनेजर की जमकर धुनाई, लगाया लोन के बदले संबंध बनाने का आरोप

2 लाख रुपए लोन की मंजूरी दिलाने के बदले बैंक मैनेजर पर सेक्शुअल फेवर की मांग करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने बैंक मैनेजर की जमकर धुनाई कर दी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला बैंक मैनेजर का कॉलर पकडक़र डंडे, हाथ और चप्पलों से धुनाई कर रही है।

ये वीडियो कर्नाटक के देवानगेरे का बताया जा रहा है। महिला के आरोपों के मुताबिक, मैनेजर ने लोन की मंजूरी देने के लिए सेक्शुअल फेवर मांग की थी. इसी के बाद उन्होंने मैनेजर पर हमला कर दिया।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वीडियो 15 अक्टूबर का है

मैनेजर खुद का बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन महिला रुकती नहीं है, वहीं आरोपी व्यक्ति की पहचान देवैया के तौर पर हुई है। वह डीएचएफएल लोन एजेंसी से जुड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला ने कथित तौर से 2 लाख रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था। इसके बदले में आरोपी ने सेक्शुअल रिलेशन बनाने की मांग की थी।

यह भी देखें : VIDEO: भाजपा कार्यालय के बाहर भिड़े कांग्रेस-BJP कार्याकर्ता, धक्का-मुक्की, हाथापाई, अटल बिहारी की अस्थियां लेने पहुंचे थे, PCC चीफ गिरफ्तार 

Back to top button
close