Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: भाजपा कार्यालय के बाहर भिड़े कांग्रेस-BJP कार्याकर्ता, धक्का-मुक्की, हाथापाई, अटल बिहारी की अस्थियां लेने पहुंचे थे, PCC चीफ गिरफ्तार

रायपुर। अटल अस्थि कलश लेने भाजपा कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को झड़प के साथ मारपीट हुई। पुलिस को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

मंगलवार को दोपहर में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, करुणा शुक्ला सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर एकात्म परिसर अटल बिहारी की अस्थि कलश लेने पहुंचे थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव भवन से निकले थे। कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस ने मेडिकल कॉलेज (मेकाहारा) के पास रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ता वहां से पुलिस को चकमा देरकर निकल गए और बीजेपी दफ्तर एकात्म परिसर पहुंच गए।

भाजपा के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिलते ही वे कार्यालय से बाहर निकले और कांग्रेसियों के साथ भीड़ गए। काफी देर तक दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी होती रही। इस बीच कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कार्यालय से बाहर खदेडऩे के लिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : पांच माह के मासूम के गले में सांप लपेट भूला सपेरा, डसने से हो गई बच्ची की मौत 

Back to top button
close