
रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट में कुछ रोज पूर्व हुए गंभीर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। जिसमें 4 आरोपी अफसरों के खिलाफ के एफआईआर दर्ज की गई हैं। भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे को लेकर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी लगातार कुछ अफसरों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच पुलिस जांच में जुटी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भिलाई स्थित भटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं।
यह भी देखें : BSP हादसा: मृतकों को 30 लाख और घायलों को 15 लाख मुआवजा