छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा का शीत सत्र जनवरी के पहले हफ्ते में… विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव…

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा का पहला शीत सत्र जनवरी के पहले हफ्ते में होगा। इसके बाद बजट सत्र फरवरी में होगा। पहला सत्र में विधायकों का शपथ ग्रहण के साथ नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। शीत सत्र पांच जनवरी से हो सकता है।

इस बीच सीएम बघेल इसी सप्ताह अपने केबिनेट का विस्तार करने के साथ विधानसभा अध्यक्ष की भी नियुक्ति कर देंगे। नाम तय करने भी एक-दो दिन में दिल्ली जाकर राहुल गांधी और पुनिया के साथ बैठक करेंगे।

पांचवीं विस के सदस्यों को सदस्यता की शपथ के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति इसी सप्ताह कर दी जाएगी। एक-दो दिनों में सचिवालय मुख्यमंत्री से चर्चा कर नाम तय करेगा। निवर्तमान स्पीकर के जरिए तीन वरिष्ठ विधायकों के नाम राजभवन को भेजे जाएंगे। इनमें रामपुकार सिंह, सत्यनारायण शर्मा और रविंद्र चौबे के नाम बताए जा रहे हैं। इससे पहले इनमें किसी को मंत्री बनाया जाता है तो नए नाम शामिल हो सकते हैं।



शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को विधानसभा पहुंचे। उनके साथ मंत्री टीएस सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू भी थे। वहां सचिव चंद्रशेखर गंगराडे और अन्य अफसरों ने उनकी अगवानी की। भूपेश बघेल ने सेंट्रल हॉल में गुरु घासीदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

मुख्यमंत्री सहित अन्य विधायकों ने अपनी सदस्यता संबंधी कागजी प्रक्रियाएं भी पूरी की। इसके बाद में बघेल, मंत्रियों व गंगराडे के बीच शीत सत्र व बजट सत्र को लेकर अनौपचारिक चर्चाएं हुईं। बजट सत्र कम से 25 दिन और शीत सत्र 5-7 दिनों का करने पर चर्चा की गई।

ज्ञात हो कि नवनिर्वाचित विधायक लगातार विधानसभा सचिवालय पहुंचकर औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। सचिवालय उन्हें विधानसभा व सदन की परंपराओं व प्रक्रियाओं से अवगत करा रहा है। इसके लिए अलग से सेल का गठन भी किया गया है।

यह भी देखें : कुम्हारी में बोले भूपेश…सत्य हर व्यक्ति के भीतर…करोड़ों के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन… 

Back to top button
close