वायरल

BMW खरीदने एक ट्रक में सिक्के लेकर शो-रुम पहुंचा शख्स, गिनने के लिए बैंक से बुलाने पड़े कर्मचारी

चीन में एक शख्स ने अपना सपना था कि वह कार खरीदेें। जिसके लिए वह एक ट्रक सिक्के लेकर शोरूम पहुंग गया। इसे देखकर कार का मालिक और कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। इन सिक्कों को गिनने के लिए उसे बैंक से कर्मचारी तक बुलाने पड़े।

शो-रुम आने से पहले इस शख्स ने सिक्कों को 4 दिन में अपने दोस्तों की मदद से गिना। जिनकी संख्या एक लाख 50 हजार थी। पहले तो शोरूम के मैनेजर को चीन के टोंगरेन नाम के शहर में रहने वाले इस शख्स की बात पर यकीन नहीं आया कि वह सिक्के लेकर लग्जरी कार खरीदने आया है, लेकिन सिक्कों का भरा ट्रक देखकर मैनेजर ने सिक्के गिनने के लिए बैंक में फोन कर 11 कर्मचारियों को बुलाया। उसके बाद 10 घंटे की मशक्कत के बाद 900 किलो वजन के ये सिक्के गिने गए।

यह भी देखे : BSP में ब्लास्ट: Central Minister साय आ सकते हैं छत्तीसगढ़, CM ने ट्वीट कर जताया शोक, PCC चीफ बोले होनी चाहिए कार्रवाई, कौशिक ने भी जताया दुख

Back to top button
close