अन्य
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छोड़ी शासकीय गाड़ी बीच सड़क पर

रायपुर। चुनाव अचार संहिता की खबर लगते ही राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सप्रे शाला के समीप ही अपनी शासकीय गाड़ी को रास्ते में छोड़ दी और अगले कार्यक्रम के लिए पदैल ही निकल पड़े इस बीच उनकी निजी गाड़ी भी कुछ देर में पहुंच गई जिस पर बैठकर वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए।
यह भी देखें : भाजपा की सरकार को उखाड फेंकने का आगाज छत्तीसगढ़ के चुनावों से होगा- अमित